🌺 असली भक्ति बनाम नकली भक्ति 🌺
👉 असली भक्ति वही है जो प्रमाणित शास्त्रों के अनुसार की जाए।
संत रामपाल जी महाराज अपने भक्तों को वेदों और गीता के अनुसार नाम जप व साधना करवाते हैं, जिससे उन्हें जीवन में सुख, शांति और मोक्ष – तीनों का लाभ मिलता है।
❌ नकली भक्ति वो है जो बिना प्रमाण के होती है।
ऐसे धर्मगुरु समाज को अपनी मनमर्जी की पूजा-विधि बताते हैं, जिसका कोई शास्त्र प्रमाण नहीं होता। इसलिए ऐसी भक्ति से कोई लाभ नहीं मिलता।
🕊️ ज्ञान लो – प्रमाणित मार्ग पर चलो।
📚 सतगुरु ही सच्चा मार्ग दिखाते हैं।
##असलीभक्ति #संतरामपालजी #SatlokAshram #SpiritualKnowledge #Bhakti #TrueGuru