ℝ𝕒𝕥𝕟𝕖𝕤𝕙_𝕌𝕟𝕓𝕣𝕖𝕒𝕜𝕒𝕓𝕝𝕖
856 views
महाराष्ट्र नांदेड़ की यह दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, हमारे समाज में छुपे हुए मनुवादी सोच का भयावह चेहरा है। एक पिता और भाई ने मिलकर सिर्फ इसलिए एक दलित युवक को मार दिया क्योंकि उनकी बेटी/बहन उससे शादी करना चाहती थी। रोती बिलखती लड़की ने प्रतीकात्मक रूप से अपने प्रेमी की लाश से शादी की और अपने प्रेम का इजहार किया। उसने अपने प्रेमी की हत्या करने वाले अपने पिता, भाई एवं अन्य सभी हत्यारों को फांसी की मांग की है। जाति के नाम पर हुई यह हत्या हमारे लोकतंत्र, हमारे संविधान और मानवता के माथे पर कलंक है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ एक आवाज़ बनें..! #true #fact #Reality of our society 💯💯 #The Sad Reality of our society #reality of today's society