विराट कोहली मैदान पर सबसे बड़े एंटरटेनर हैं चाहे वह बल्लेबाजी कर रहे हों या फील्डिंग। रायपुर वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब कुलदीप यादव की गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस के बेहद ऊंचे कैच को यशस्वी जायसवाल ने कंप्लीट किया तो विराट कोहली ने जश्न मनाते समय यशस्वी जायसवाल के रिएक्शन की नकल की। विराट कोहली का यही अंदाज तो उनको इतना लोकप्रिय बनाता है। वाकई विराट कोहली के बिना कोई भी मुकाबला देखना नीरस लगता है। विराट कोहली यूं ही किंग नही कहे जाते।
#🔥तीसरा वनडे: IND vs SA#👑विराट कोहली🔥#🏏 बेस्ट क्रिकेट मोमेंट्स#🔥 टीम इंडिया 🇮🇳#🏏 क्रिकेट अपडेट 🏆