#Gazabpost #Viralpost,
946 views
🔱 साधारण प्रार्थना विधि (Daily Prayer Method) प्रातःकाल स्नान के बाद शुद्ध आसन पर बैठें। दीपक (घी या तिल का तेल) और धूप जलाएं। सामने ईष्ट देव (हनुमानजी, माता लक्ष्मी, भगवान शिव अथवा कुलदेवता) का ध्यान करें। दोनों हथेलियों को जोड़कर यह प्रार्थना बोलें – “हे महाबली देवी-देवता, मेरी पत्नी और पुत्रियों सहित हमारी रक्षा व सुरक्षा करें, हमारे धन-सम्पत्ति और सौभाग्य में वृद्धि करें, हमसे पुण्य कर्म और देवकर्म करायें, और हमारे माध्यम से सुख-शांति का भोग करें।” अंत में परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर हाथ फेरते हुए “ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः” का उच्चारण करें। 🌺 विशेष उपाय हनुमान रक्षा – मंगलवार/शनिवार को हनुमान चालीसा या बजरंग बाण पूरे परिवार के साथ मिलकर पढ़ें। धन व सौभाग्य वृद्धि – शुक्रवार को माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को खीर, कमल या सफ़ेद फूल अर्पित करें। गृह सुरक्षा – घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक, ॐ, अथवा श्री लिखें। यंत्र स्थापना – रक्षा यंत्र (जैसा आपने साझा किया है) को पूजा करके लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी या पूजाघर में रखें। पुण्य कर्म – हर महीने गरीबों को अन्न, वस्त्र दान करें या गौसेवा/पौधारोपण करें। 👉 यह सब उपाय करने से आपके परिवार पर देव कृपा बनी रहेगी, नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होगा और घर में सुख-शांति व सौभाग्य की वृद्धि होगी। #तंत्र मंत्र #तंत्र मंत्र