“अगर ये Post पसंद आई तो ❤️ Like करें और ✅ Follow @VisheshwarKumar Daily Updates के लिए।”
#good news सूरज यादव डिलीवरी बॉय से डिप्टी कलेक्टर बन गए. JPSC परीक्षा पास कर सूरज यादव ने यह मुकाम हासिल किया है._
_2017 में सूरज यादव का विवाह हुआ. पत्नी से कहा कमाने जाऊं या पढ़ने जाऊं. JPSC पास करने के लिए मैं पढ़ना चाहता हूँ._
_घर की माली हालत अच्छी नही थी. फिर भी पत्नी ने हौसला बढ़ाया, कहा आप पढ़ाई करो. ससुर ने आर्थिक सहायता की._
_पढ़ाई के साथ साथ सूरज यादव डिलीवरी का काम करते थे. उन्होंने JPSC परीक्षा में 110 रैंक हासिल किया. डिप्टी कलेक्टर बनने की कामयाबी पर पूरा परिवार खुश है._
_दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग का कोई व्यक्ति कामयाबी हासिल करता है तो पढ़कर जानकर बड़ा अच्छा लगता है._