Praveen Kumar Yadav
525 views
4 months ago
ऐतिहासिक पल,अटूट जज़्बा और तिरंगे का मान। राजगीर,बिहार में भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है। फाइनल में टीम इंडिया ने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर 8 साल बाद चौथी बार हांकी एशिया कप अपने नाम किया है। इस जीत के हीरो रहे कप्तान हरमनप्रीत सिंह,जिन्होंने पेनल्टी कॉर्नर पर दमदार गोल दागा...आकाशदीप सिंह और शीलनंद लाकड़ा ने भी गोल कर टीम का मनोबल बढ़ाया,जबकि गोलकीपर पीआर श्रीजेश की शानदार सेव ने कोरिया की हर कोशिश नाकाम कर दी, इसके साथ ही टीम ने सीधे 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। यह सिर्फ ट्रॉफी नहीं,बल्कि इस बात का सबूत है कि भारतीय हॉकी का स्वर्णिम युग लौट रहा है। देश का नाम गर्व से फिर एक बार ऊँचा हुआ है।🏅🪙🏅🪙🏅🪙🪙🇮🇳🇮🇳Chak De India🇮🇳🇮🇳 #🌞 Good Morning🌞 #🙌 Never Give Up #👍 डर के आगे जीत👌 #🥰मोटिवेशन वीडियो #हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद चन्द्र कुशवाहा