Ritu Rana
2.6K views
3 months ago
#😮उत्तराखंड में खौफनाक तबाही, Video🎥 #🗞️30 अगस्त के अपडेट 🔴 #🌧️देश के कई हिस्सों में भारी बारिश #⛈️J&K के डोडा में बादल फटने से तबाही 😱 #🌧️मुंबई में बारिश का कहर 😨 dainikbhaskar_ पंजाब में लगातार बारिश से 7 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बुधवार को सेना ने राज्य के माधोपुर हेडवर्क्स में बाढ़ के पानी से घिरी एक जर्जर बिल्डिंग से 22 CRPF जवानों और 3 नागरिकों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के लिए सेना का हेलिकॉप्टर जर्जर बिल्डिंग की छत पर उतरा था। छत से हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद ही बिल्डिंग का अगला हिस्सा धराशायी होकर पानी में समा गया। इसके बाद भी सेना ने ऑपरेशन नहीं रोका और जर्जर बिल्डिंग की छत पर फंसे सभी लोगों को बचा लिया।