▶️ ᴛɪʀᴛʜyᴀᴛʀᴀᴀ🛕📽️
1.1K views
4 months ago
ग्रहण काल में ध्यान रखने योग्य बातें 〰️〰️🌹〰️〰️🌹〰️〰️🌹〰️〰️ 1👉 सूतक एवं ग्रहण काल में अनावश्यक खाना-पीना, मैथुन, निद्रा, नाखून काटना इत्यादि वर्जित है। 2👉 किसी से किसी भी प्रकार का झूठ, छल-कपट इत्यादि करने से बचें। 3👉 गर्भवती स्त्री को ग्रहण काल में सब्जी काटना, पापड़ सेकना इत्यादि कोई भी उत्तेजक कार्य नहीं करना चाहिए। तथा धार्मिक ग्रंथों का पाठ, श्रवण करते हुए उसमें प्रसन्नचित रहना चाहिए ! 4👉 बड़े-बूढ़े, रोगी, बालक और गर्भवती स्त्रियों को यथा अनुकूल भोजन या दबाई आदि लेने में कोई दोष नहीं है। 5👉 ग्रहण सूतक आरम्भ से पूर्व दूध, जल आदि तरल द्रव्यों में कुशा तृण या तुलसी रखना श्रयेकर ! 6👉 कांसे की कटोरी या थाली में घी डालकर उसमें अपना चेहरा देखने व उपरान्त उसका दान करने से ग्रह जन्य अरिष्ठों-कष्टों की शांति । 7👉 ग्रहण काल में मंत्र जाप, महामंत्र ॐ नमः शिवाय अथवा महामृत्युंजय मंत्र जप शुभऔर अतः प्रभु चिन्तन करते रहें और प्रसन्न रहे। 〰️〰️🌹〰️〰️🌹〰️〰️🌹〰️〰️🌹〰️〰️ #ચંદ્ર ગ્રહણ.🌙 #ચંદ્ર ગ્રહણ #ગ્રહણ(ચંદ્ર) #ચંદ્ર ગ્રહણ 🌔 #ચંદ્ર ગ્રહણ