बांग्लादेश की अदालत में आज पूर्व प्रधानमंत्री शेख
हसीना पर फैसला आ चुका है। शेख हसीना के खिलाफ 5 गंभीर आरोप लगे हैं. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) में जजों ने उन्हें दोषी ठहराते हुए कहा कि शेख हसीना ज्यादा से ज्यादा सजा की हकदार हैं। उन्हें फांसी की सजा दी गई है
बता दें कि शेख हसीना के खिलाफ हत्या और साजिश के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके तहत फांसी की मांग हो रही है। 23 अक्टूबर को सुनावई खत्म होने के बाद जजों ने फैसला सुरक्षित रखा था। यह फैसला 400 पेजों का है, जिसे 6 भाग में बांटा गया है।
मामले पर फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा-
शेख हसीना ने मानवता के खिलाफ अपराध किया है। 5 अगस्त के दिन चंखारपुल में 6 प्रदर्शनकारियों को मारा गया था। शेख हसीना के आदेश पर तत्कालीन गृह मंत्री और आईजी ने एक्शन लिया, जिसमें कई छात्रों की मौत हो गई थी। यह सबकुछ शेख हसीना के आदेश पर हुआ।
#बंगलादेश