Praveen Kumar Yadav
481 views
12 days ago
समाजवादी पार्टी को जनपद मऊ में अपने अथक परिश्रम से सींचने वाले,विभिन्न आंदोलनों में अपनी सक्रिय भागीदारी देने वाले घोसी विधानसभा के माननीय विधायक श्री सुधाकर सिंह जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं स्तब्ध करने वाला है। ईश्वर,माननीय विधायक जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस आघात को सहन करने का साहस प्रदान करें। 1996 ई में पहली बार विधायक बनने वाले सुधाकर सिंह जी खांटी समाजवादी पार्टी नेता रहे.सुधाकर सिंह जी ने 2023 में दारा सिंह चौहान जी को चुनाव हराया था। ॐ शांति…! विनम्र श्रद्धांजलि 😭दुखद😭😭🙏🏻 #✈Last travel memories😎 #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #sad #🚀SC बूस्ट के साथ Views को सुपरचार्ज करें #❤️जीवन की सीख