दिवाली जैसे त्योहार के मौके पर आज भारतीय
सिनेमा ने एक लीजेंड्री वर्सेटाइल एक्टर को खो दिया है. मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी (गोवर्धन असरानी) का आज निधन हो गया है. दिग्गज एक्टर लंबे समय से बीमार थे. वो 5 दिनों से अस्पताल में ही थे और आज दोपहर तीन बजे वो जिंदगी की जंग हार गए. निधन से पहले असरानी ने अपने फैंस को दिवाली की बधाई भी दी थी।
#बालीवुड के सितारे