Dobara Nhi Milenge
445 views
5 months ago
जब हम किसी ऐसे इंसान से उम्मीद बाँध लेते हैं जो हमें समझने की क्षमता या इच्छा ही नहीं रखता, तो हम अपने दुख को बढ़ाते हैं। यह ऐसा है जैसे किसी बंद दरवाज़े को बार-बार खटखटाना, जबकि दूसरी तरफ कोई खोलने वाला ही न हो। बेहतर यही है कि उस दरवाज़े से हट जाएँ और उस रास्ते की ओर चलें जहाँ लोग हमारी भावनाओं की कद्र करते हों। "जो तुम्हें न समझे, उसे तुम भी भूल जाओ।।" क्योंकि जीवन किसी को मनाने के लिए नहीं, बल्कि खुद को जीने और समझने वालों के संग मुस्कुराने के लिए है। जय श्री कृष्णा :- 🙏💖🌈💫🌟🕉️✨ #❤️जीवन की सीख #☝ मेरे विचार #🌸 सत्य वचन #👉 लोगों के लिए सीख👈 #🙏 प्रेरणादायक विचार