JAY RAMDAS
589 views
4 months ago
जीवन उपयोगी बनाओ :- ******************* जो उपयोगी होता है वही मूल्यवान भी होता है, यही प्रकृत्ति का शाश्वत नियम है। यदि आपका जीवन आम की तरह मधुर फल बाँटने वाला होगा तो हर कोई आपकी सेवा व सुरक्षा में तत्पर रहेगा और यदि आपका जीवन बबूल की तरह दूसरों को चुभन देने वाला रहेगा तो हर कोई आपकी उपेक्षा ही करेगा। स्वयं के लिये जीने वाले की ओर कोई ध्यान नहीं देता पर जब आप दूसरों के लिये जीना सीख लेते हैं तो वे भी आपके लिये जीने लग जाते हैं। वृक्ष हमें फल तब ही दे पाते हैं, जब हम उनकी अच्छे से परवरिश करते हैं। समय - समय पर खाद पानी देते हैं और उचित देखरेख करते हैं । ठीक इसी प्रकार समाज में भी जब तक हमारा जीवन परोपकार और परमार्थ में संलग्न रहेगा तब तक हमारी प्रतिष्ठा भी बनी रहेगी और उपयोगिता भी बनी रहेगी। परमार्थ ही प्रतिष्ठा को जन्म देता है। आप दूसरों के लिए अच्छा सोचो, आप दूसरों के लिए जीना सीख लो, हजारों-लाखों होंठ प्रतिदिन आपके लिए प्रार्थना करने को आतुर रहेंगे। 🦚🦚हरि ऊं गुरूदेव🦚🦚 🦚🦚श्रीहरिहर स्वरुप🦚🦚 🦚🦚हरिॐतस्मैश्रीगुरवेनमः🦚🦚 🦚🦚राधिका राधामाधव🦚🦚 🦚🦚जय जय राधारमण हरिबोल🦚🦚 🦚🦚हरिबोल🦚🦚 🦚🦚श्रीराधेकृष्णगोविन्दंगोपाल🦚🦚 🦚🦚श्रीराधावल्लभ हरिशरणम्🦚🦚 🦚🦚हरिहर🦚🦚 🦚🦚श्रीहरिवंश🦚🦚 #🕉️📿श्री हरिहर स्वरुप।📿🚩🕉️🦚🦚🙏🙏🌼🌼 #गुरुःसाक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः🚩🕉️🦚🦚🙏🙏🙏🙏🙏🌻🌻 #ॐ नमः शिवाय🚩🕉️🦚🦚🙏🙏🌲🌲 #जय श्री महाकालेश्वर🚩🕉️🦚🦚🙏🙏🌹🌹 #🕉नमः शिवाय 🌺🥀 #महाकालेश्वर 🙏 #जय श्री महाकाल #भोलेनाथ 🌺💫🚩🕉️🦚🦚🙏🙏🌺🌺