Parmod Jain
854 views
सोचिए, एक पल की लापरवाही, एक गलत फैसला — और 20 मासूम जिंदगियां खत्म। 2.22 बजे रात का वक्त... एक बाइक पेट्रोल पंप पर रुकी, दो लोग बिना हेलमेट के - एक उतरा, दूसरा कुछ देर बाद लौटा... और कुछ ही घंटों में उसी सड़क पर 20 ज़िंदगियाँ जलकर राख हो गईं। वायरल वीडियो में वो शख्स लड़खड़ा रहा है, नशे में लगता है... क्या वही शराबी बाइकर था, जिसकी लापरवाही ने 20 लोगों की जान ले ली। बेवजह रफ्तार, नशा... आखिर कब तक? कब तक सड़कों पर शराबी राइडर्स ऐसे निर्दोषों की जान लेंगे…? क्या अब भी कानून सख़्त नहीं होना चाहिए? #आंध्र प्रदेश