Jaydev Samal
3K views
3 months ago
#ramlila *लक्ष्मण के सामने शूर्पणखा का फिल्मी डांस, यूजर्स बोले- मत काटो नाक* ... _सोशल मीडिया पर रामलीला का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें शूर्पणखा लक्ष्मण के सामने फिल्मी गाने 'तू पागल प्रेमी आवारा' पर डांस कर रही है। वीडियो पर दोनों तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा- शूर्पणखा कितनी क्यूट है। लक्ष्मण जी इसका नाक मत काटिए। एक ने लिखा- लक्ष्मण जी कन्फ्यूज हैं, नाक काटना है या नहीं। वहीं एक अन्य ने लिखा- रामलीला अश्लील बनती जा रही है। धर्म के नाम पर रासलीला ।_