Khabari Duniya
512 views
3 days ago
💔 यूपी की बेटी बिहार में नौकरी करने गई थी, लेकिन एक दिन स्कूल जाते-जाते उसकी जिंदगी खत्म कर दी गई। हम सब रोज़ खबरें पढ़ते हैं और आगे बढ़ जाते हैं,लेकिन आज की खबर ने दिल सच में हिला दिया। शिवानी, उत्तर प्रदेश की रहने वाली, 2023 में नियुक्त होकर बिहार के अररिया जिले के मध्य विद्यालय कन्हैली में पढ़ाती थीं। फारबिसगंज अस्पताल रोड पर किराए के कमरे में रहती थीं, सपने, किताबें, नोट्स… सबकुछ आगे बढ़ने की कहानी कह रहे थे। लेकिन एक दिन — उसी राह पर, जहाँ रोज़ स्कूल जाती थीं, बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। लोग अस्पताल ले गए, पर शिवानी जिंदगी की लड़ाई हार गईं। कमरे में मिली ढेरों किताबें, नोटबुक्स, UPPSC की तैयारी… सपने आधे में ही टूट गए। स्कूल में आज बेंच खाली हैं, बच्चे रो रहे हैं — मैडम वापस नहीं आएंगी। सोचिए… यूपी में नौकरी का इंतज़ार, बिहार में मौका मिला भी, पर सुरक्षा नहीं मिली। ये सवाल सिर्फ एक परिवार का नहीं, हम सबका है— ❓ क्या बेटियाँ दूसरे राज्य में जाकर काम भी न करें? ❓ क्या शिक्षक होना जोखिम बन चुका है? ❓ आखिर कितनी शिवानियों को खोना पड़ेगा? हम आवाज़ उठाएँगे तभी न्याय होगा। #वायरल न्यूज #news #📢 ताजा खबर 📰