Prince Bairwa
1.4K views
2 months ago
#✈️एयर शो में क्रैश हुआ तेजस विमान 🤯 भारत ने दुबई एयर शो में तेजस विमान हादसे में अपने एक वीर सपूत को खो दिया। यह समाचार हर भारतीय हृदय को व्यथित कर रहा है। भारतीय वायुसेना के उस साहसी पायलट के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। देश उनके साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सर्वोच्च बलिदान को सदैव स्मरण रखेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें। ॐ शांति।