puran
554 views
4 days ago
सरकार ने लागू किए नए साइबर सुरक्षा नियम, अब फोन से SIM कार्ड निकालते ही बंद हो जाएगा WhatsApp नई दिल्ली, 30 नवंबर 2025 | भारत में व्हाट्सऐप, टेलीग्राम समेत सभी मैसेजिंग ऐप्स के लिए केंद्र सरकार ने साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़े बदलाव किए हैं। तेजी से बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड, पहचान चोरी और साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए सरकार ने नए सख्त नियम लागू करने का निर्णय लिया है, जिनका सीधा असर देश के हर मोबाइल उपयोगकर्ता पर पड़ेगा। सरकार के नए निर्देशों के अनुसार अब कोई भी मैसेजिंग ऐप तब तक काम नहीं करेगा, जब तक मोबाइल में सक्रिय SIM कार्ड मौजूद न हो। जैसे ही यूजर फोन से SIM निकालता है, ऐप तुरंत बंद हो जाएगा। यह नियम सिर्फ मोबाइल एप्लिकेशन तक सीमित नहीं है-व्हाट्सऐप वेब पर भी लागू होगा। अब व्हाट्सऐप वेब हर छह घंटे के बाद ऑटोमेटिक लॉगआउट हो जाएगा और दोबारा लॉगइन करने के लिए मोबाइल से QR कोड स्कैन करना अनिवार्य होगा। पहले एक बार OTP वेरिफिकेशन के बाद ऐप बि #tech #whatsapp ना SIM के भी चलता रहता था, जिसका फायदा साइबर अपराधी उठाते थे। सरकार ने मैसेजिंग ऐप कंपनियों को 90 दिनों के भीतर इन नए सुरक्षा सिस्टम को लागू करने का आदेश दिया है।