Satyendra Chaudhary
589 views
#महिलाक्रिकेट #cricketworldcup #india #australia #Southafrica #TeamIndia #SouthAfrica #Cricket #t20series भारतीय महिला टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रचा। यह जीत 2025 आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली, जहां जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 89 रनों की साझेदारी ने टीम को 48.3 ओवर में 5 विकेट से यादगार जीत दिलाई। यह न केवल महिला वनडे विश्व कप बल्कि संपूर्ण महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है। महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी एक टीम फाइनल नहीं खेलेगी. महिलाओं का सबसे पहला वनडे वर्ल्ड कप 1973 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था. महिला वर्ल्ड कप के अभी तक कुल 12 संस्करण हो चुके हैं और यह 13वां संस्करण है और यह पहला मौका होगा, जब फाइनल में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं होंगी. फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से इसी स्टेडियम में 2 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका में से कोई भी अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है, ऐसे में इस बार एक नया चैंपियन मिलना तय है..भारतीय महिला क्रिकेट टीम को BEST OF LUCK. Satyendra chaudhary-c5m You tube . ©️®️@सत्य वचन"अन्तर्मन का द्वन्द्व फेसबुक पेज। @मिथिला खोज खबर-कल आज और कल Facebook। @सत्येन्द्र। 🙏☺️✌️🏏🏏🏏🏏🏏