#justice for manisha ### justice for manisha ## #हमारी बहन मनीशा को न्याय दिलाना है #justice to manisha ###justice for manisha valmiki### भिवानी की 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा की मौ*त के मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। हरियाणा पुलिस इसे आ*त्मह*त्या का मामला बताती रही, जबकि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की जांच के बाद अब केस ह*त्या की ओर बढ़ रहा है।
मनीषा के पिता संजय कुमार ने दावा किया कि CBI के अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि यह ह*त्या है। हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि ह*त्या किसने की, और इसका मकसद क्या था।
दैनिक भास्कर ऐप से बातचीत में संजय ने बताया कि CBI टीम ने उन्हें यह भी बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में मनीषा के श**व का पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट एक बड़ा सबूत है। हालांकि, मनीषा के पिता के इन दावों पर CBI की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक की जांच में CBI की ओर से कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया गया है और मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी गई है। #2025reelsviralシfypシ゚viralシ #trendingreel #viralchallenge