Forever Help Sanstha Misson Comi Akta Sadhbhavna
663 views
*"दिलवाओ हमें फांसी, ऐलान से कहते है,* *खुं से ही हम शहीदों के, फौज बना देंगे।"* *अशफाक उल्ला खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1900 ई. को शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनका #पूरा_नाम अशफाक उल्ला खान वारसी हसरत था। उनके पिता का नाम मोहम्मद शफ़ीक़ उल्ला ख़ाँ था, जो एक पठान परिवार से ताल्लुक रखते थे तथा उनकी माता का नाम मजहूरुन्निशाँ बेगम थीं।* *राष्ट्रीय समाज के गौरव, काकोरी काण्ड के नायक अमर शहीद क्रान्तिकारी #अशफ़ाक़_उल्ला_ख़ाँ #वारसी की जयन्ती पर खिराजे अकीदत पेश करते हैं।* #शहीद-अशफाक-उल्ला-खां-वारसी-जी-की-जयंती-पर-भावपूर्ण-श्रद्धांजलि-अर्पित-करते-हैं🙏🌹💐 #अशफाक उल्ला खान जयंती #भारतीय स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खान जी की जयंती पर उन्हे शत शत नमन उल्ला खान #ashfaqullahkhanjayanti #ashfaqullakhan