Naresh Das
485 views
3 months ago
अवश्य जानिए * ब्रह्मा विष्णु महेश के माता पिता कौन हैं ? * शेरावाली माता दुर्गा (अष्टांगी) का पति कौन है ? * हमको जन्म देने व मारने में किस प्रभु का स्वार्थ है? * हम सभी देवी देवताओं की इतनी भक्ति करते हैं फिर भी दुखी क्यों हैं ? * ब्रह्मा, विष्णु, महेश किसकी भक्ति करते हैं? * पूर्ण संत की क्या पहचान है एवं पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा? * परमात्मा साकार है या निराकार? * किसी भी गुरु की शरण में जाने से मुक्ति संभव है या नहीं? * श्री कृष्ण जी काल नहीं थे, फिर गीता वाला काल कौन था? * पूर्ण परमात्मा कौन तथा कैसा है? कहां रहता है? कैसे मिलता है? किसने देखा है? * समाधि अभ्यास से मुक्ति संभव है या नहीं? → जानने के लिए पढ़ें अनमोल पुस्तक ज्ञान गंगा। → फ्री मंगवाने के लिए मिस कॉल करें 8193 8193 81 पर #भक्ति भावनाएं और ईश्वर आस्था