KD.झारखंड न्यूज़
394 views
2 days ago
#न्यूज लाइन मधुपुर मधुपुर के वार्ड नंबर 12 में नाला निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ देने से स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार नाला निर्माण कई दिनों पहले शुरू किया गया था, लेकिन लंबे समय बीत जाने के बावजूद अब तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। अधूरा पड़ा नाला जगह–जगह गंदे पानी के जमाव का कारण बन रहा है, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधूरे निर्माण के कारण बरसात में जलजमाव और दुर्गंध का खतरा बढ़ जाएगा, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ भी उत्पन्न हो सकती हैं। लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द नाला निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार विभाग इस समस्या पर कब और कितना संज्ञान लेता है।