Daljeet
438 views
3 months ago
#guru #dev अविश्वसनीय मदद जब गुराना गाँव ने संत रामपाल जी महाराज से गुहार लगाई, तो उनकी प्रार्थना कुछ ही घंटों में स्वीकार हो गई। 24 घंटे के भीतर सारा सामान गाँव में था, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह दिखाता है कि सच्ची सेवा में कोई फाइल या औपचारिकता नहीं होती, सिर्फ करुणा होती है।