𝑀𝑖𝑠𝑡𝑎𝑟.𝑆𝑉🌹
1K views
बहराइच में पकड़ा गया सीरियल रेपिस्ट अविनाश पांडे उर्फ सिंपल, इसके कांड बहुत घिनौने निकले Bahraich Crime News: बहराइच पुलिस ने अविनाश पांडे नामक सीरियल रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है. इसने छोटी-छोटी बच्चियों संग जो कांड किया उसे जान आप दंग रह जाएंगे. Bahraich Crime News: बहराइच में 25 जून से अचानक गायब हुईं छोटी बच्चियों के मामले में पुलिस ने बड़े खुलासे का दावा करते हुए सीरियल किडनैपर अविनाश पांडे को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अविनाश छोटी बच्चियों को टॉफी-बिस्किट का लालच दे, उन्हें जंगल में ले जाकर उनके साथ रेप करता था. बहराइच के एसपी आरएन सिंह के मुताबिक, आरोपी ने बताया है कि उसके साथ बचपन में हुई यौन हिंसा के अनुभव के आधार पर उसने छोटे बच्चों को टारगेट किया. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि छोटे बच्चों को लालच देकर घटना के खुलासे से बचा जा सकता था. पुलिस ने आरोपी को अब जेल भेज दिया है. #✍🏻भारतीय संविधान📕 #🔴 क्राइम अपडेट #🎙सामाजिक समस्या #बहराइच #📢कल देशभर में रहेगा भारत बंद 😮