जीर्ण-शीर्ण हो चुके मंदिरों का पुनरोद्धार करवा कर भारत की विरासत, संस्कृति और शक्ति को समृद्ध करने वाली लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृतियों को मेरा प्रणाम!
एक शासिका जिसने शत्रुओं को दिखा दिया की स्नेह, प्रेम और समर्पण की मूर्ति जब हाथ में तलवार लेकर रणभूमि में उतरती है तो शत्रुओं को भी पीछे भागने पर विवश होना पड़ता हैं...उन्होंने अपना हर वचन हर मूल्य पर निभाया और स्वाभिमान का दीपक कभी बुझने नहीं दिया।
राष्ट्र पुननिर्माण एवं लोक-कल्याण में आपका अतुल्य योगदान युगों-युगों तक याद किया जायेगा।
#AhilyaBaiHolkar #AhilyaBaiDeviHolkar
#अहिल्याबाई_होल्कर #ShrivastavDivyesh