shant Padhiyar
535 views
6 months ago
बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़ में जानकी यादव और उनकी बेटी जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं जो एक जर्जर झोपड़ी पर अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं, जिससे बारिश का पानी भी टपकता है। ऐसे उनकी सुध लेते हुए संत रामपाल जी महाराज के आदेशानुसार उनके शिष्यों ने इन तक अन्नपूर्णा मुहिम के तहत राशन सामग्री पहुंचाई तथा बारिश के मौसम को देखते उनकी झोपड़ी की छप्पर ढकने के लिए तारपोलिन शीट की व्यवस्था की गई है और आगे भी यह सुविधा जारी रखने का आश्वासन दिया गया है। #👌 બેસ્ટ ફ્રેન્ડ #👫 મારા મિત્ર માટે #👨‍👩‍👧‍👦 પરિવાર પ્રેમ #👨🏼‍🤝‍👨🏻 Friends forever #🤝 દોસ્તી શાયરી