Kabirology
1.3K views
"हरि बिना जीवन है अधूरा | Kabir Amritvani Gyan" #kabirvani #Haribhakti #BhaktiBhaav #explore #🌹🇲🇰 adhyatm gyan🇲🇰🌹 🌹om shanti 🌹 . कबीरदास जी कहते हैं — "हे साधु, सुनो! इस संसार में हरि के बिना सब कुछ सूना है। धन, मान, प्रतिष्ठा सब क्षणिक हैं, पर ईश्वर का नाम ही सच्चा साथी है। आइए, इस अमृत वाणी से जीवन को सार्थक बनाएं और प्रभु के नाम में लीन हों।