कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान के दीप जलाना
मानवता की सेवा करके सच्चे मानव बन जाना
बरेली में शिक्षक रजनीश गंगवार ने यह कविता सुनाई तो उन पर मुकदमा दर्ज हो गया।
#सच्ची खबरें कड़वा घूंट जागो बहुजन समाज जागो #भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए बदलाव बहुत जरूरी है मोदी हटाओ बीजेपी भगाओ #भारत की घटिया राजनीति मेरा एक सवाल है योगी जी से जब गाय माता के साथ गलत कम कर रहे हैं सहारनपुर में उन पर कब किस तरह करोगे और जो मंदिर के अंदर भी ही बहन बेटी के साथ गलत करते हैं अयोध्या मंदिर में बीएफ पढ़ने वाली लड़की गरीब घर की पोछा लगाने वाली उसे कब फांसी पर चढ़ाओगे 7 साल की बच्ची के साथ देव पुरम नामदेव भगवान का और कर्म इतने नीचे 7 साल की बच्ची के साथ हैवानियत उसे कब फांसी दोगे शर्म करो शर्म अरे अगर घर में मां-बाप भूखे बैठे और तुम कर लेने जा रहे तो क्या फायदा और कर लेने जाते हैं कितने लोग मरते हैं और तोड़फोड़ करते हैं उन पर अंकुश कब लगेगा गलत है इस टीचर के साथ हैं हम इसने बहुत अच्छी कविता सुनाई थी इंसानियत का धर्म मानवता का संदेश दिया था बच्चों को एक टीचर गलत नहीं शिक्षा देता है
#भीम आर्मी भारत एकता मिशन #बौद्ध भीम आर्मी