राजस्थान सरकार से और माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी से, प्रशासनिक अधिकारियों से, स्थानिय नेताओं से मेरा निवेदन है कि आप प्रत्येक पंचायत में जहां गोचर,सिवाचक भूमि है लोगों ने उस पर अतिक्रमण कर रखा है उसे अतिक्रमण से मुक्त कराएं ताकि गाय चर सके साथ ही प्रत्येक पंचायत में जहां जहां गोचर भूमि है उसकी चारों तरफ से बाउंड्री/दीवार कर वाए जिससे लोग उस पर अतिक्रमण ना कर सके यदि ऐसा होता है तो गोशालाओ की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि कि जो लोग गोमाता को मानते हैं वो लोग उस जमीन पर अपने निजी पैसों से उनके लिए चारे पानी की व्यवस्था करेंगे आप को भी पता है लोग गोमाता के लिए पैसा तो खर्च कर सकते हैं लेकिन उनके पास जमीन नहीं है इस लिए मेरा तो सरकार से और प्रशासनिक अधिकारियों से यही निवेदन है कि अतिक्रमण को मुक्त कराएं
जिससे जो लोग गोशाला के नाम पर सरकार से रुपया लुटना चाहते हैं उनका भी सिस्टम खत्म हो जाएगा
हमारे बसेड़ी क्षेत्र में यदि ऐसा होता है तो मैं खुद अपने निजी पैसों से गोमाताओ के लिए चारे, पानी की व्यवस्था करुंगा
#गोमाता बचाओ