❤️💚 ꜱʜᴀʙᴇ ᴀʟᴀᴍ❤️💚
374 views
5 months ago
कल रात मेरी खिड़की पर किसी ने हल्की दस्तक दी नींद जो मेरी टूटी तो मैं चौंका और करवट ली मदहोशी में उठ कर बैठा आँख मली अंगड़ाई ली उठ कर खिड़की खोली तो देखा चाँदनी आई थी आते ही मेरे बिस्तर पर वो टूट कर बिखर गई उसकी मख़मल ख़ुशबू से चादर की सिल्वट निखर गई बोली एक संदेसा है मैं बहुत दूर से आई हूँ मसला बहुत ज़रूरी है मैं तुझको लेने आई हूँ चाँद की हालत ठीक नहीं मायूस बड़ा मुरझाया है संग मेरे चलना है तुमको मिलने को बुलवाया है हक्का बक्का आँखें मलता मैं बिस्तर से हुआ खड़ा चाँदनी का हाथ पकड़कर चाँद से मिलने निकल पड़ा पहुँचा मैं तो देखा सच में चाँद का चेहरा उतरा था चमक भी उसकी ओझल सी थी ज़ख़्म बहुत ही गहरा था बोला तुझको ख़बर नहीं है मैंने दाग़ ये कैसे पाए हैं जितने जग में दिल टूटे हैं उतने ख़ंजर खाए हैं मैं जगता हूँ मायूसी में जब बाक़ी दुनिया सोती है दीवानों का दर्द देख कर मुझको पीड़ा होती है रोज़ रात जब तू दीवाना मुझको इक टक तकता है नाम तू उसका ले ले कर आँहें भरता न थकता है ठीक उसी वक़्त वो पगली भी अपनी छत पर होती है मुझसे दिल की बातें कर फूट फूट कर रोती है मुझे अपने दाग़ों से ज़्यादा उसके आँसूँ खलते हैं जो काली तनहा रातों में शबनम जैसे झरते हैं ये कैसा है प्रेम तुम्हारा इतनी तड़पन कैसी है जैसे मुझ बिन चाँदनी दिल बिन धड़कन कैसी है उसकी धड़कन तेरी आहें बस एक कहानी कहती हैं तू उसकी साँसों में बसता वो तेरी रगों में बहती है हर गहरे सागर से गहरी पाक मोहब्बत करते हो ख़ुदा तुम्हारा खेवैया है और तूफ़ानों से डरते हो ? करवा चौथ भी मुझ से ही ईद मुझी से होती है प्रेम में दुनिया से लड़ने की उम्मीद मुझी से होती है आज तू मेरा कहा मान कर हिम्मत ज़रा जुटा लेना जात पात और धर्म कर्म के भेद सभी मिटा देना आज तू मुझको गवाह मान कर अपना उसे बना लेना चुटकी भर चाँदी ले जा कर उसकी माँग सजा देना . . आज प्रिये मैं पास तुम्हारे सपनों पर चल कर आया हूँ एक चाँद के पास मैं दूजे चाँद से मिलकर आया हूँ चाँद ने मुझको हिम्मत दी है चल सारे बंधन तोड़ चलें दुनिया ये ख़ुदगर्ज़ बहुत है इससे हम मुँह मोड़ चलें सब कुछ पीछे छोड़ चलें इस जग ने बहुत सताया है चल तारों के बीच चलें चाँद ने हमें बुलाया है आओ मेरा हाथ थाम लो दूर बहुत उड़ जाते हैं चंदा के आँचल में हम तारे बन जड़ जाते #🖋कहानी: टूटे दिल की💔 #🥰लव शायरी😘