#🔥तीसरा टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रन से जीता मैच 👊 #🏆इंग्लैंड vs इंडिया सीरीज🔥 #🏆खेल जगत की अपडेट #🔥 टीम इंडिया 🇮🇳 अंग्रेजों के खिलाफ भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ रहा है। पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में अब तक 3-0 की बढ़त बना सकता था, अगर अहम मौकों पर चूक न होती। उन्होंने लॉर्ड्स और एजबेस्टन टेस्ट में भारत की अच्छी स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि छोटी-छोटी गलतियों और किस्मत के साथ ना होने से टीम को नुकसान हुआ। लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत का लंच से ठीक पहले रन आउट होना और करुण नायर की चूक ने मैच पलट दिया। शास्त्री ने इंग्लैंड को भी क्रेडिट देते हुए कहा कि उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया। इसके बावजूद, शास्त्री को भरोसा है कि भारत सीरीज़ में दमदार वापसी कर सकता है।
#INDvsENG #RaviShastri #LordsTest #ATCard #AajTakSocial #Lekhanbaji
[ Ind Vs Eng , Ravi Shastri , Lords Test , Cricket , Shubman Gill , Test Cricket ]