Shrivastav Divyesh
537 views
5 months ago
"आंठ पहर चौसठ घड़ी, घुड़ले ऊपर वास, सैल अणि हूँ सेंकतो बाटी दुर्गादास" देशभक्ति के पर्याय, त्याग एवं बलिदान के प्रतीक, मारवाड़ के गौरव, मुगलों को नाकों चने चबवाने वाले, महान पराक्रमी वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आपकी शौर्य, पराक्रम एवं वीरता की गौरव गाथा युगों-युगों तक भावी पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा हेतु प्रेरणा देती रहेंगी। चरणों में सादर प्रणाम! #DurgadasRathore #दुर्गादास_राठौर #ShrivastavDivyesh