Ritu Rana
1K views
6 months ago
#✈️इंडिगो फ्लाइट पर मधुमक्खियों का हमला 🐝 #🗞️8 जुलाई के अपडेट 🔴 dainikbhaskar_ गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर मधुमक्खियों के झुंड के कारण सूरत से जयपुर जाने वाली फ्लाइट 1 घंटे लेट हो गई। हुआ यूं कि Indigo की फ्लाइट 6E784 को सोमवार शाम 4.20 बजे सूरत से जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी। विमान में सभी यात्री सवार हो चुके थे। उनका लगेज लोड किया जा रहा था, तभी हजारों मधुमक्खियां प्लेन के लगेज गेट पर आकर झुंड में बैठ गईं।