Sudesh rawat
542 views
गोंडा में यूरिया की कमी से किसानों में आक्रोश है। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान मसकनवा में चक्का जाम करने निकले। प्रशासन ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया। जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने किसानों की समस्याएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया के लिए भटकना पड़ रहा है। दुकानदार यूरिया को अधिक दाम पर बेच रहे हैं। साथ ही जिंक का पैकेट भी जबरन दे रहे हैं। किसानों ने नायब तहसीलदार मनकापुर को चार प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंप अवगत कराया है कि जनपद में पर्याप्त यूरिया और डीएपी खाद की उपलब्धता किया जाए और फुटकर विक्रेताओं की ओवररेटिंग पर कार्रवाई की जाए साथ ही निर्बाध बिजली आपूर्ति समर्थन मूल्य पर खरीद की कड़ी निगरानी की जाए #यूरिया