Circle News
47.6K views
4 years ago
संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत मे लगी आग... #हरदोई__की_खबरें हरदोई के पिहानी थाना इलाके के गौरिया के संजीव त्रिवेदी के गन्ने में खेत मे अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी।आग लगने से कई बीघा गन्ना जलकर राख हो गया।तेज हवा चलने के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था।ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।किसान के मुताबिक आग से उसे काफी नुकसान हुआ है।