#AnnpurnaMuhimBy_SantRampalJi
#shiva #mahakal
लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले गंगाराम जी, जिनके परिवार का गुजारा भीख मांग कर चल रहा था लेकिन संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम के तहत इन तक आटा, चावल, दाल, सूखा दूध, मसाले, सब्जी, आचार सहित अन्य सभी राशन सामग्री पहुंचाई जा रही हैम जिससे अब गंगाराम जी के परिवार को भीख नहीं मांगनी पड़ेगी।