#🙏कर्म क्या है❓ #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏गुरु महिमा😇 सबसे पहले और ज्यादा जोर-शोर से अगर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए कोई संस्था हमारे बीच में आई जिसको हमने अपनी आंखों से देखा वह संत रामपाल जी की है। उन्होंने ट्रैक्टर, ट्रालियां, ट्रक में पाइप हो, मोटर हो, सब लाकर के खेतों से पानी निकालने का काम किया ऐसे संत को मैं बार-बार नमन करता हूं। - विनोद भयाना (भाजपा विधायक, हाँसी)