✨ माँ जगदंबा की सेवा और भक्ति का प्रतीक – गरबा नृत्य ✨
संस्कृत शब्द गर्भदीप से उत्पन्न "गरबा" केवल नृत्य नहीं, बल्कि माँ आदिशक्ति की आराधना का अद्भुत रूप है। नवरात्रि के पावन अवसर पर स्त्री-पुरुष गोल घेरे में तालियों की गूंज के साथ जब माँ दुर्गा का स्मरण करते हैं, तो वातावरण माँ भवानी की शक्ति से भर जाता है।
🙏 गुजरात का यह पारंपरिक नृत्य सिर्फ उत्सव ही नहीं, बल्कि सौभाग्य और भक्ति का प्रतीक भी है। आश्विन मास की नवरात्रि में मनाया जाने वाला यह नृत्योत्सव, माँ शक्ति के प्रति हमारी श्रद्धा और उत्साह को जीवंत करता है।
#🪔दुर्गा आरती🙏 #navratri #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🙏 माँ वैष्णो देवी #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥