Follow
😎itz arif🥰
@1244992810
1,842
Posts
5,272
Followers
😎itz arif🥰
1.1K views
﴾ ऐ मेरे बेटे! अल्लाह के साथ किसी को शरीक न ठहराना, बेशक शिर्क बहुत बड़ा ज़ुल्म है। ﴿ उन को क़ुरआन हिफ़्ज़ कराने से पहले तौहीद सिखाओ, ताकि वो सूफ़ियों की तरह न हो जाएं!! कि क़ुरआन तो हिफ़्ज़ करते हैं मगर क़ब्रों का तवाफ़ करते हैं और उन से मदद मांगते हैं। 📖 शैख़ सालेह अल-फ़ौज़ान हिफ़्ज़हुल्लाह ☝️ فضيل صديقي #🌙جمعہ کے اقوال زریں📝 #🕌توبہ و استغفار 🤲 #🥼جمعہ لباس👳‍♂ #📓اسلامی صحیفے 🕋 #🕌جمعہ مبارک😍
😎itz arif🥰
275 views
*मरने के बाद अगर पता चला अल्लाह है तो क्या होगा*          *हरीश कुमार* ये इंसान फिजिक्स में PHD के बाद भारत की एक महत्वपूर्ण यूनिवर्सिटी में लेक्चरर पोस्ट हुआ। हिन्दू_धर्म से पहले से ही ये असन्तुष्ट हो गया था। सन् 1986 में लन्दन में दौरान ए तालीम स्टीफन_हाकिन्स के लेक्चरस और किताबो से ऐसा परिचित हुआ कि खुदा का मुनकिर हो गया। और ऐसा मुनकिर हुआ कि बड़े बड़े मुस्लिम,`क्रिश्चियन॔,और यहूदी उलेमा से भरपूर बहसें करता। यहाँ तक कि *डाॅ ज़ाकिर नाइक* भी इसे प्रभावित न कर सके। डाॅ हरीश कुमार बताते हैं कि सन् 2005 की छुट्टी के एक दिन की सुबह मुस्लिम सब्जी फरोश ने घन्टी बजाई। हम पिछले बीस सालों से सब्जी इसी से खरीद रहे थे। उस दिन मैंने उसे चाय की आॉफर की तो उसने कुबूल कर ली और आदत के मुताबिक मैने खुदा के वजूद पर बहस शुरू कर दी। आधा घंटा की बातचीत से मालूम हुआ कि वो एक सीधा साधा मुसलमान है, जो पांच टाइम नमाज़ पढ़ता है.और सौदे में  साफगौ और ईमानदार था।मुनासिब दामों में सौदा बेचता था। आखिर में जाते समय उसने एक ऐसी बात कही जिसने मेरी जिंदगी ही बदल दी थी। बोला डाॅ जी तुम ने खुद बोला कि लगभग 6000 से 10000  साल से मानव इतिहास में पैगम्बरो की कहानियां चल रही हैं और सब के सब एक अल्लाह और जन्नत_दोज़ख की बात करते हैं और आपकी #साइंस मरने के बाद के हालात का जवाब ही नहीं दे सकती। तो अब 2 ही सम्भावनाएं हैं _   1_*अल्लाह का वजूद नहीं है* 2_*अल्लाह का वजूद है* अगर तो अल्लाह का वजूद ना हुआ तो मरने के बाद हम दोनों बराबर होंगे लेकिन अगर  अल्लाह मौजूद हुआ तो फिर आप तो पकड़े जायेंगे। दोनों सूरतों में फायदे में कौन हुआ,आप खुद फैसला कर लेना। इस लिए बेहतर ये है कि अल्लाह को मान ले।और उसके कहने पर चलें।उस का कलाम तो इनसान को सीधे रास्ते पर चलने को कहता है। मैने सारी जिंदगी probability  के लेक्चरस दिये, लेकिन उसके जाने के बाद सोचा कि  इस probability की तरफ तो मेरा कभी ध्यान ही नहीं गया कि दोनों सूरतों में अल्लाह को मानने वाला ही फायदे में है। किस्सा मुख्तसर ये कि अब इस सोच के बाद  ख्याल आया कि कोनसा आसमानी मज़हब बेहतर है। धर्मो का अध्ययन तो मुझे पहले ही काफी था।डाॅ जाकिर नाइक के एक लेक्चर में 1400 साल से कुरआन मजीद का एक एक शब्द एक होने का सुना था, तो  इग्लैंड में क्रिश्चियन मिशनरी इन्स्टीट्यूट से इसकी हकीकत मालूम की तो सबने इस बात की पुष्टि की। अलहमदुलिल्लाह आज मुझे और मेरे सारे घर को मुसलमान हुए पन्द्रह साल हो गये। मै इस्लामी शिक्षाओ के लिए केरला शिफ्ट हो गया। अब मेरी तीन बेटियां हैं जो  हाफिज़_ए_कुरआन है। और उस करीम ने मेरी जिंदगी ही बदल दी।लेकिन उस सब्जी वाले अब्दुल अहद से  दोबारा मेरी मुलाकात न हो सकी, लेकिन मैंने  इसलाम कुबूल करने के बाद अपना नाम भी अहद रखा क्योंकि वह सब्ज़ी वाला एक सच्चा मुसलमान था। Islam darshan Kendra  18002000787 #👳‍♂جمعہ کی سنتیں🕋 #📓اسلامی صحیفے 🕋 #🥼جمعہ لباس👳‍♂ #🌙جمعہ کے اقوال زریں📝 #🕌توبہ و استغفار 🤲
😎itz arif🥰
556 views
#🕌جمعہ مبارک😍 #👳‍♂جمعہ کی سنتیں🕋 #🥼جمعہ لباس👳‍♂ #🌙جمعہ کے اقوال زریں📝 #🍗جمعہ اسپیشل ڈش 🍛 ① सूरह अन-निसा (4:58) إِنَّ ٱللَّهَ يَأۡمُرُكُمۡ أَن تُؤدُّواْ ٱلۡأَمَانَٰتِ إِلَىٰٓ أَهۡلِهَا "निस्संदेह अल्लाह तुम्हें हुक्म देता है कि अमानतें उनके हक़दारों तक पहुँचाओ।" ➡️ यह ईमानदारी (अमानतदारी) का सबसे सीधा हुक्म है। Reference: Qur'an, Surah An-Nisa 4:58 ② सूरह आल-इमरान (3:57) وَٱللَّهُ لَا يُحِبُّ ٱلۡخَآئِنِينَ "अल्लाह ख़यानत (बेईमानी) करने वालों को पसन्द नहीं करता।" ➡️ इससे ईमानदारी की फ़ज़ीलत और बेईमानी की मज़म्मत दोनों साबित होती हैं। Reference: Qur'an, Surah Aal-Imran 3:57 ③ सूरह अत-तौबा (9:119) يَـٰٓأَيُّهَا ٱلَّذِينَ ءَامَنُواْ ٱتَّقُواْ ٱللَّهَ وَكُونُواْ مَعَ ٱلصَّـٰدِقِينَ "ऐ ईमान वालो! अल्लाह से डरो और सच्चे लोगों के साथ रहो।" ➡️ यह ईमानदारी का सीधा आदेश है। Reference: Qur'an 9:119 2️⃣ हदीस की दलीलें (Hadith) ① सहीह बुख़ारी — सचाई इंसान को जन्नत तक पहुँचाती है "عَلَيْكُمْ بِالصِّدْقِ…" "सचाई पकड़ो, क्योंकि सचाई नेकी की तरफ ले जाती है और नेकी जन्नत की तरफ ले जाती है।" 📘 Reference: • Sahih al-Bukhari, Hadith 6094 • Sahih Muslim, Hadith 2607 ② बेईमानी (झूठ) इंसान को जहन्नम तक ले जाती है नबी ﷺ ने फ़रमाया: "وَإِيَّاكُمْ وَالْكَذِبَ…" "झूठ से बचो, झूठ गुनाह की ओर ले जाता है और गुनाह जहन्नम की ओर ले जाता है।" 📘 Reference: • Sahih al-Bukhari, Hadith 6094 • Sahih Muslim, Hadith 2607 (उसी हदीस का अगला हिस्सा) ③ अमानतदारी ईमान का हिस्सा है नबी ﷺ ने फ़रमाया: "لَا إِيمَانَ لِمَنْ لَا أَمَانَةَ لَهُ" "जिसमें अमानतदारी नहीं, उसमें ईमान नहीं।" 📘 Reference: • Musnad Ahmad, Hadith 12567 • Shu’ab al-Iman (Bayhaqi) No. 5315 → हदीस हसन (अच्छी) दर्जे की है। ④ मुनाफ़िक़ (पाखंडी) की पहचान — अमानत में ख़यानत नबी ﷺ ने फ़रमाया: "وَإِذَا اؤْتُمِنَ خَانَ" "जब उसे अमानत दिया जाता है, तो उसमें ख़यानत करता है (यही उसका निशान है)।" 📘 Reference: • Sahih al-Bukhari, Hadith 34 • Sahih Muslim, Hadith 59 ⑤ दुकानदार के लिए सख्त चेतावनी — तौल में बेईमानी न करो "مَن غَشَّ فَلَيْسَ مِنَّا" "जो धोखा देता है, वह हम में से नहीं।" 📘 Reference: • Sahih Muslim, Hadith 102
😎itz arif🥰
583 views
① सूरह अन-निसा (4:58) إِنَّ ٱللَّهَ يَأۡمُرُكُمۡ أَن تُؤدُّواْ ٱلۡأَمَانَٰتِ إِلَىٰٓ أَهۡلِهَا "निस्संदेह अल्लाह तुम्हें हुक्म देता है कि अमानतें उनके हक़दारों तक पहुँचाओ।" ➡️ यह ईमानदारी (अमानतदारी) का सबसे सीधा हुक्म है। Reference: Qur'an, Surah An-Nisa 4:58 ② सूरह आल-इमरान (3:57) وَٱللَّهُ لَا يُحِبُّ ٱلۡخَآئِنِينَ "अल्लाह ख़यानत (बेईमानी) करने वालों को पसन्द नहीं करता।" ➡️ इससे ईमानदारी की फ़ज़ीलत और बेईमानी की मज़म्मत दोनों साबित होती हैं। Reference: Qur'an, Surah Aal-Imran 3:57 ③ सूरह अत-तौबा (9:119) يَـٰٓأَيُّهَا ٱلَّذِينَ ءَامَنُواْ ٱتَّقُواْ ٱللَّهَ وَكُونُواْ مَعَ ٱلصَّـٰدِقِينَ "ऐ ईमान वालो! अल्लाह से डरो और सच्चे लोगों के साथ रहो।" ➡️ यह ईमानदारी का सीधा आदेश है। Reference: Qur'an 9:119 2️⃣ हदीस की दलीलें (Hadith) ① सहीह बुख़ारी — सचाई इंसान को जन्नत तक पहुँचाती है "عَلَيْكُمْ بِالصِّدْقِ…" "सचाई पकड़ो, क्योंकि सचाई नेकी की तरफ ले जाती है और नेकी जन्नत की तरफ ले जाती है।" 📘 Reference: • Sahih al-Bukhari, Hadith 6094 • Sahih Muslim, Hadith 2607 ② बेईमानी (झूठ) इंसान को जहन्नम तक ले जाती है नबी ﷺ ने फ़रमाया: "وَإِيَّاكُمْ وَالْكَذِبَ…" "झूठ से बचो, झूठ गुनाह की ओर ले जाता है और गुनाह जहन्नम की ओर ले जाता है।" 📘 Reference: • Sahih al-Bukhari, Hadith 6094 • Sahih Muslim, Hadith 2607 (उसी हदीस का अगला हिस्सा) ③ अमानतदारी ईमान का हिस्सा है नबी ﷺ ने फ़रमाया: "لَا إِيمَانَ لِمَنْ لَا أَمَانَةَ لَهُ" "जिसमें अमानतदारी नहीं, उसमें ईमान नहीं।" 📘 Reference: • Musnad Ahmad, Hadith 12567 • Shu’ab al-Iman (Bayhaqi) No. 5315 → हदीस हसन (अच्छी) दर्जे की है। ④ मुनाफ़िक़ (पाखंडी) की पहचान — अमानत में ख़यानत नबी ﷺ ने फ़रमाया: "وَإِذَا اؤْتُمِنَ خَانَ" "जब उसे अमानत दिया जाता है, तो उसमें ख़यानत करता है (यही उसका निशान है)।" 📘 Reference: • Sahih al-Bukhari, Hadith 34 • Sahih Muslim, Hadith 59 ⑤ दुकानदार के लिए सख्त चेतावनी — तौल में बेईमानी न करो "مَن غَشَّ فَلَيْسَ مِنَّا" "जो धोखा देता है, वह हम में से नहीं।" 📘 Reference: • Sahih Muslim, Hadith 102 #📝حضرت ابوبکرؓ کے اقوال✴️ #🕋 مکہ و مدینہ 🕌 #☪️حضرت عمر ؓ کے اقوال📝 #📓اسلامی صحیفے 🕋 #🕌توبہ و استغفار 🤲
See other profiles for amazing content