फॉलो करें
-SUSHIL OREYA
@1250252204
11
पोस्ट
16
फॉलोअर्स
-SUSHIL OREYA
628 ने देखा
9 दिन पहले
#📲मेरा पहला पोस्ट😍 आप फेसबुक पर ,कमेंट की बात कर रहे हैं और लोग ऐसा करते भी हैं, जिसका संबंध फेसबुक से कमाई किए जाने से ही होता है,लेकिन मेरी नजर में हम जैसे किसी भी क्रिएटर का फेसबुक से कमाई करने का इरादा कब पूरा होगा ? यह सब आपके भाग्य यानी कर्म पर निर्भर करता है,और इस तरह के कर्म का संबंध सदैव ईश्वर सत्ता से ही जुड़ा होता है, जो कि कर्म / कार्य के हिसाब से उसके फल का समय भी तय करता है। मतलब जब तक वह समय नहीं आएगा ,तब तक कोई वह लाभ नहीं उठा पाएगा ,जिसकी आशा वह फेसबुक से करता है। कुल मिलाकर मेरी या किसी की भी फेसबुक से धन अर्जित करने की इस कोशिश का फल परमेश्वर की कृपा पर ही निर्भर करेगा। वह भी शायद नियत समय पर ही ,क्योंकि मेरा मानना है कि कर्म करना तो हमारे हाथ में है, लेकिन उसका फल कदापि नहीं ....और ऐसा भी नहीं है कि कर्म का फल नहीं मिलेगा। वह भी अवश्य ही मिलेगा लेकिन उचित समय आने पर ही। ठीक वैसे ही जैसे समय पर जन्म, समय पर मृत्यु , समय पर जवानी और समय पर बुढ़ापा । समय पर सर्दी, समय पर गर्मी। मेरा मानना यह भी है कि पूर्व जन्म के कर्मों संस्कारों के अनुरूप भौतिक संसार में हम सबकी भूमिका भी पूर्व नियोजित सी ही है। मतलब पूर्व जन्म के कर्मों और संस्कारों के अनुरूप इस संसार में जिसको जो करना है। वह वही कर रहा है| वह चाहे हम हों या आप। ....और इसमें भी सबसे महत्वपूर्ण यह सत्य कि जीवन का जो भी महत्वपूर्ण है, जिससे हमारा जीवन संचालित है। वह कुछ भी वह कुछ भी हमारे कंट्रोल में नहीं है ....और अगर सब कुछ हमारे ही कंट्रोल में है तो हमें भूख तभी लगे, जब मैं चाहूं। नींद तभी आए, जब मैं चाहूं। प्यास भी तभी लगे, जब मैं चाहूं। हमें कोई हानि भी तभी हो जब मैं चाहूं। यही नहीं मेरा बुढ़ापा भी तभी आये ,जब मैं चाहूं। यहां तक कि मेरी मौत भी तभी हो, जब मैं चाहूं। लेकिन ऐसा नहीं होता। मतलब सब कुछ उसके कंट्रोल में है ,जिसको ईश्वर ,अल्लाह और गॉड कहते हैं। ....और हमारे अच्छे बुरे कर्मों के अनुरूप वह फल भी अवश्य देगा लेकिन समय पर ही। ना समय से पहले और ना ही समय के बाद में। मेरी नजर में शायद यह पूर्व जन्म के अच्छे और बुरे संस्कारों का ही परिणाम होता है। बहुत से लोग ऐसे ही परिवार में जन्म लेते हैं जहां उन्हें हम लोगों की तरह कमाई के लिए फेसबुक आदि माध्यमों से कोई संघर्ष नहीं करना पड़ता। लोग कहते हैं कि चांदी के चम्मच लेकर ही पैदा हुआ है। अंततः कहना यही चाहता हूं कि हम लोगों का कर्तव्य केवल पूर्ण परिश्रम के साथ अपने कार्य को करना है। और जो फल का समय आएगा तो वह भी फेसबुक से कमाई के रूप में अवश्य मिल जाएगा। हमारी शुभकामनाएं आप सभी लोगों के साथ हैं। साथ ही परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपके उस इरादे को जल्द से जल्द अवश्य पूर्ण करने की कृपा करें, जिसके लिए आप फेसबुक से जुड़े हुए हैं।
See other profiles for amazing content