फॉलो करें
Nkkalyani
@1305kalyani
1,113
पोस्ट
3,442
फॉलोअर्स
Nkkalyani
514 ने देखा
कांग्रेस की एक और नीचता मैं आपको बताने जा रहा हूं गुजरात के भावनगर जिले में स्थित अलंग जो पूरी दुनिया में पुराने बड़े-बड़े शिप को तोड़ने के लिए विख्यात है.. अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड पूरे विश्व का सबसे बड़ा शिप ब्रेकिंग यार्ड है और इसका कारण प्राकृतिक है क्योंकि अलंग का समुंदर इतना गहरा है कि दुनिया का बड़ा से बड़ा जहाज भी बगैर किसी परेशानी के एकदम जेटी पर आ जाता है आजादी के पहले से ही अलंग पूरे दुनिया में शिप ब्रेकिंग उद्योग में आगे रहा लेकिन चीन भी शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्रीज में अपने पांव पसार रहा था लेकिन भारत के व्यापारियों के आगे चीन की दाल नहीं गल रही थी और चीन अपने यहां करोड़ों डॉलर खर्च करके शिप ब्रेकिंग यार्ड बनाने के बाद भी अलंग को टक्कर नहीं दे पा रहा था फिर कांग्रेस ने चीन के दबाव में प्रदूषण नियंत्रण कानून के तहत अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड को बर्बाद करने की पूरी कोशिश की लेकिन उस वक्त गुजरात में नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे उन्होंने कांग्रेस की इस साल के सामने जोर शोर से माहौल बनाया सुप्रीम कोर्ट से लेकर ग्रीनट्रिब्यूनल तक गुजरात सरकार ने केस लड़ा इसलिए कांग्रेस इसमें सफल नहीं हो सकी वरना कांग्रेस की योजना थी भारत के शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्रीज को पूरी तरह बर्बाद कर दो अलंग का शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्रीज ऐसा है इसमें लाखों लोगों को रोजगार मिला है और ज्यादातर इस में काम करने वाले यूपी बिहार उड़ीसा बंगाल के लोग हैं कांग्रेस इन सबको सब के पेट पर लात मारना चाह रही थी #साहू समाज साहू परिवार #अब्बड़ सुग्घर हमर छत्तीसगढ़ ❤️🔱🪔 #🫡गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं🤝 #🇮🇳 देशभक्ति #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान
Nkkalyani
804 ने देखा
#आदि #शंकराचार्य ने भारत के चारों दिशाओं में चार प्रमुख मठ स्थापित किए: #श्रृंगेरी मठ (दक्षिण – कर्नाटक) #ज्योतिर्मठ / बद्रीनाथ मठ (उत्तर – उत्तराखंड) #द्वारका शारदा मठ (पश्चिम – गुजरात) #गोवर्धन मठ (पूर्व – पुरी, ओडिशा) इन मठों के प्रमुख को “शंकराचार्य” कहा जाने लगा। शंकराचार्य पदवी... यह कोई जाति या व्यक्तिगत नाम नहीं, बल्कि एक धार्मिक-दार्शनिक पदवी है। हर मठ में गुरु-शिष्य परंपरा से उत्तराधिकारी नियुक्त होता है। मठ के प्रमुख को आदि शंकराचार्य का प्रतिनिधि माना जाता है, इसलिए उन्हें शंकराचार्य कहा जाता है। एक आदि शंकराचार्य जी थे पैदल सारा धर्म प्रसार किया.. आज उनके नाम पर बैठे ये लोग पालकी से उतरकर पैदल पचास मीटर चलकर गंगा स्नान करने को तैयार नहीं हैँ... 😕😕🙏🙏🙏 #साहू समाज साहू परिवार #अब्बड़ सुग्घर हमर छत्तीसगढ़ ❤️🔱🪔 #🕉️सनातन धर्म🚩 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🤗जया किशोरी जी🕉️
See other profiles for amazing content