फॉलो करें
Sudesh rawat
@1326243745
712
पोस्ट
1,879
फॉलोअर्स
Sudesh rawat
1.3K ने देखा
23 दिन पहले
आदरणीय श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को भारत के उपराष्ट्रपति बनने पर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं ढेरो बधाई ! श्री राम से प्रार्थना है कि आप को अपना आशीर्वाद प्रदान करे ,जिससे आप का अनुभव, नेतृत्व और समर्पण निश्चित ही हमारे भारत को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हो ।। #C. P. Radhakrishnan ji
Sudesh rawat
657 ने देखा
1 महीने पहले
#gonda 🎾 जनपद गोंडा में 4000 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता 🎾 किसानों से अपील – जरूरत के अनुसार ही करें खरीद : डीऍम आगामी पांच दिनों के भीतर जनपद गोंडा को 4000 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने की सूचना जिला कृषि अधिकारी की ओर से सभी किसान भाइयों को दी गई है। यह यूरिया यारा फर्टिलाइजर्स, एच0 क्यू0 आर0 एल0 एवं आई0 पी0 एल0 कंपनी से उपलब्ध कराई जायेगी। जिले के सभी सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों पर इसका समान रूप से आवंटन कर किसानों को वितरित किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया खरीदें और इसके लिए अपने नजदीकी विक्रय केंद्र पर खतौनी और आधार कार्ड लेकर जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि धान व गन्ना जैसी फसलों में यूरिया का अत्यधिक प्रयोग करने से बाद में कीट व रोग फैलने की संभावना बढ़ जाती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है, इसलिए किसान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी किसान को उर्वरक से संबंधित कोई समस्या होती है, तो वे जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05262-796594 या मोबाइल नंबर 7839882235 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने किसानों को संतुलित उर्वरक उपयोग की सलाह देते हुए कहा कि इससे फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ मिट्टी की सेहत भी बनी रहती है। #यूरिया चाहिए
Sudesh rawat
565 ने देखा
1 महीने पहले
#15अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 15 अगस्त पर भाषण कैसे बोले । सुप्रभात, माननीय अतिथिगण, शिक्षकगण, अभिभावकगण और मेरे प्यारे साथियों, आज हम सभी यहाँ 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमारे देश के लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है। 15 अगस्त केवल तिरंगा फहराने का दिन नहीं, बल्कि हमारे उन सभी वीरों की याद दिलाने वाला दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। आज का यह समारोह हमें याद दिलाता है कि आज़ादी सिर्फ़ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश को आगे बढ़ाना है। इस आयोजन के माध्यम से हम देशभक्ति की भावना को और मजबूत करें और सभी कार्यक्रमों का आनंद लें। आइए, हम सब मिलकर इस दिन को यादगार बनाएं। जय हिंद, वंदे मातरम् !
See other profiles for amazing content