फॉलो करें
...रघुनाथ दास
@1450480800
311
पोस्ट
279
फॉलोअर्स
...रघुनाथ दास
359 ने देखा
2 दिन पहले
#SacrificedAll_LostMoksha #GodKabirNirvanDiwas #SantRampalJiMaharaj गरीब, बिना भगति क्या होत है, भावैं कासी करौंत लेह। मिटे नहीं मन बासना, बहुबिधि भर्म संदेह।। काशी नगर के विषय में ब्राह्मणों ने दंतकथा बताई थी कि भगवान शिव ने काशी की भूमि को वरदान दे रखा था कि जो यहाँ मरेगा, वह स्वर्ग जाएगा। जब देखा कि काशी में वृद्धों की भीड़ लग गई तो नया षड़यंत्र रखा। गंगा दरिया के किनारे एक करौंत स्थापित किया जो लकड़ी काटने के काम आता है तथा भ्रम फैलाया कि जो शीघ्र स्वर्ग जाना चाहता है, वह करौंत से गर्दन कटाए और तुरंत स्वर्ग जाए। संत गरीबदास जी ने कहा है कि यह सब झूठ है। सत्य साधना से जीव का मोक्ष होता है। किसी स्थान विशेष से नहीं हो सकता। करौंत लेने से कोई लाभ नहीं होगा। #🙏गुरु महिमा😇 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇
...रघुनाथ दास
449 ने देखा
2 दिन पहले
#SacrificedAll_LostMoksha #GodKabirNirvanDiwas #SantRampalJiMaharaj गरीब, काशी करोंत लेत हैं, आन कटावें शीश। बन-बन भटका खात हैं, पावत ना जगदीश ।। शास्त्र विरूद्ध साधक नकली-स्वार्थी गुरूओं द्वारा भ्रमित होकर कोई जंगल में जाता है। कोई काशी शहर में करौंत से सिर कटवाने में मुक्ति मानता है। इस प्रकार की व्यर्थ साधना जो शास्त्रोक्त नहीं है, करने से कोई लाभ नहीं होता। #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏गुरु महिमा😇
...रघुनाथ दास
395 ने देखा
20 दिन पहले
श्रीकृष्ण जी ने तो एक नरसी जी का भात भरा था, संत रामपाल जी महाराज ने तो 500 से ज्यादा गाँव का भात भर दिया यानी बाढ़ की मुसीबत से 500 से ज्यादा गाँव को बचा लिया। - सुरेन्द्र मालिक (जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन) #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏गुरु महिमा😇
See other profiles for amazing content