#🌐 राष्ट्रीय अपडेट समाज सेवी दिनेश अहारी ने क्या कहा अवश्य सुने। 26 जनवरी 2026 को गांव बेडसा में एडवोकेट गौतम लाल रोत साब के दादाजी स्वर्गीय हकरा महाराज के करियावर में समाजसेवी दिनेश चंद्र अहारी ने कही एक महत्वपूर्ण बात ,जो सच में अगर ऐसा हुआ तो समाज एक बहुत बड़ा परिवर्तन दिखेगा।
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को गांव बेडसा में स्वर्गीय हकरा रोत पिता मानाजी के अंतिम करियावर पगड़ी रसम कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पोपट खोखरिया, ईश्वर कटारा,निमीषा भगोरा, महेन्द्र भगोरा, भंवरलाल कलासुआ, भगोरा ,, नरेंद्र जी डॉक्टर साहब बादियावडली ,एडवोकेट वीरेंद्र सिंह, दिनेश रोत घुवेड़,किशन गिरी महाराज, जीवराज डामोर, विभीषण भगोरा, प्रीतम ननोमा, समाजसेवी दिनेश चंद्र आहारी सहित बड़ी संख्या में कई गांव पालों से सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता राजनीतिक पार्टियों के नेता , माता बहने सामाजिक वड़ील उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक भाई श्री नारायण लाल की खाट ने किया,।
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट
*परम आदरणीय श्री दिनेश* *खोड़निया जी ने आज अखिल* *भारतवर्षीय अट्ठारह हजार दशा* *हूम्मड़ दिगंबर जैन समाज के* *लगातार तीसरी बार निर्विरोध* *अध्यक्ष के रूप में समाज जनों एवं* *आमंत्रित गणमान्य जन की* *उपस्थिति में कार्यकारिणी के साथ शपथ ग्रहण की।*
*बधाई एवं शुभकामनाएं*
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट डूंगरपुर कांग्रेस विधायक आदरणीय सामानिय श्री गणेश जी गोगरा साहब का 84 विधानसभा से कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बनने पर उन्हें माला पहना हुए स्वागत अभिनंदन किया।
समाजसेवी दिनेश चंद्र अहारी, चिखली ब्लॉक से हितेश सिंघाड़ा, प्रीतम ननोमा,दितालाल जी,काउडा भाई, हेमन्त कुमार अरहोड़ा, संजय रोत,गटु लाल, वार्ड पंच कठू लाल, प्रेम शंकर अहारी, शहीद कई कार्य करताओने स्वागत अभिनंदन किया।
BLO के रूप में जो अध्यापक मतदाता शुद्धिकरण एस ए आर फॉर्म भरने जैसे काम कर रहे हैं उनके सामने यह समस्या है अधिकारी बैठे-बैठे आदेश फार्मा देते हैं ऐसी रूम में बैठ करके किसी भी अध्यापक को छोटी सी गलती पर नोटिस देखने में कोई देरी नहीं लगते है, जरा वह एक का रूम छोड़कर के एक बार अध्यापक के रूप में ब्लू बने और फील्ड में जाकर के 5से 10 फॉर्म भरे, 10 से 20 घरों की विजिट करें आपको पता चलेगा की काम कैसे होता है।। इसलिए शिक्षक की मदद करो धमकी मतदो।। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट