💓निस्वार्थ प्रेम किसी जमाने का नहीं होता
वो तो बस सच्चे मन से होता💓
💓पता नहीं कितनो की भीड़ में एक चेहरा पसंद आता और वो दिल में बस जाता💓
💓धीरे धीरे कब वो हमारी आदत और फिर
जरूरत बन जाता💓
💓उसकी मुस्कुराहट पर अपना सब कुछ लुटाने को मन करता.
उसकी आंखों में आंसू की एक बूंद आपके मन को विचलित कर दे💓
💓उसकी खुशी उसके ग़म सब आपको इफेक्ट करे
जहां पर आप उसकी खूबसूरती नहीं उसकी सादगी से प्रेम करे💓
💓उसके पैसे से नहीं उसके व्यक्तिव से प्रेम हो.
💓जब आप किसी के बैकग्राउंड से नहीं स्टेटस से नहीं
रुतबे से भी सौंदर्य से नहीं बस उस व्यक्ति से प्रेम करे💓
💓बिना ये सोचे कि उसके पास क्या है क्या नहीं
बस ये सोचे कि आपके पास वो है तो सब कुछ है ये है निस्वार्थ प्रेम💓
💓यकीन मानिए अगर आपको किसी से निस्वार्थ प्रेम हुआ तो आपको लगेगा अपने ईश्वर को पा लिया💓
Good night
#💓 मोहब्बत दिल से