जब भी छोटी थी ऐसे हीं गांव में पेड़ के नीचे खटिया डाल के नानी मौसी, माई मामा के साथ सो जाती थी और जब अपने गांव होती थी तो अपने घर नहीं मोहल्ले की बुआ के साथ सोती थी मम्मी के पास बहुत कम रही बुआ के साथ खाती घूमती सोती फिर नानी के साथ नानी को नहीं छोड़ती थी मम्मी जब भी लेने आती नानी के साथ हीं रहना है
#☝ मेरे विचार