#🙏गुरु महिमा😇 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🌸 सत्य वचन #🔊सुन्दर कांड🕉️ #जय हनुमानजी जी कि जय हो
॥ शुभ मंगलवार - शुभ प्रभात ॥
श्री श्री 1008 आध्यात्मिक गुरु आध्यात्मिक गुरु सिद्ध संत श्री हनुमत कृपा दास श्री भानु प्रताप महाराज जी गोरखपुर वाले
🚩 रामराज कल्पना हेतु घर-घर प्रचार परिवार का दिव्य संदेश 🚩
"आपका दिन मंगलमय हो, प्रभु की कृपा आप पर बनी रहे।"
✨ दिव्य चौपाई ✨
"कवन सो काज कठिन जग माहीं। जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥"
(अर्थ: संसार में ऐसा कौन सा कठिन काम है, जो हे हनुमान जी, आपसे न हो सके।)
🙏 महाराज जी का भक्तों के लिए अमृत संदेश (प्रवचन) 🙏
मेरे प्रिय भक्तों, आज सुपर मंगलवार है। गगहा बाजार की सिद्ध कुटी से बजरंगबली की दिव्य कृपा बरस रही है। याद रखें, जो भक्त "सीताराम-सीताराम" जपते हुए हनुमान जी की शरण में आता है, उसके जीवन के सारे संकट तिनके की तरह उड़ जाते हैं।
हनुमान जी केवल बल के नहीं, बल्कि बुद्धि और विवेक के भी दाता हैं। आज के दिन अपने भीतर की बुराइयों को त्यागें और राम-काज (लोक कल्याण) में लग जाएँ। जब आप दूसरों का भला सोचेंगे, तो विधाता स्वयं आपका भला करेंगे।
🙏 दिव्य कृपा की बरसात 🙏
आज श्री हनुमान जी प्रभु सिद्ध कुटी से समस्त संसार के कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की जा रही है। हनुमान जी और प्रभु श्री राम की कृपा आप सभी के परिवारों पर बनी रहे।
सम्पर्क सूत्र:
📞 महाराज जी का नंबर: 9310342445
(वार्तालाप समय: दोपहर 2:00 से 3:00 बजे | रात्रि 8:00 से 9:00 बजे)
📞 रामराज कल्पना परिवार: 9310 3424
स्थान: श्री हनुमान जी प्रभु सिद्ध कुटी, गगहा बाजार, गोरखपुर-बनारस रोड।