फॉलो करें
BP News Hanawar
@1930925187
417
पोस्ट
378
फॉलोअर्स
BP News Hanawar
582 ने देखा
2 महीने पहले
भव्य ऑल इंडिया मुशायरा एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ( काव्योत्सव ) उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी, बसखारी के तत्वावधान में, 29 नवंबर 2025 को एस.बी. नेशनल इंटर कॉलेज, बसखारी, अंबेडकर नगर के प्रांगण में 'एक शाम राष्ट्रीय एकता एवं आपसी भाईचारे' के नाम से एक शाम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए, 'भव्य ऑल इंडिया मुशायरा एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' ( काव्योत्सव) का आयोजन किया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि गंगा-जमनी सभ्यता को समर्पित इस सार्थक एवं अद्भुत कार्यक्रम में अवश्य भाग लें। धन्यवाद संयोजक:( कन्वीनर ) एडवोकेट सैयद फैज़ान अहमद (चाँद) प्रबंधक, एस.बी. नेशनल इंटर कॉलेज, बसखारी, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश عظیم الشان کُل ہند مشاعرہ اور اکھل بھارتیہ کوی سمیلن اردو ساہتیہ ہندی ادب سوسائٹی،بسکھاری کے زیرنگرانی 29؍نومبر 2025کوایس ۔بی ۔نیشنل انٹر کالج ، بسکھاری ، امبیڈکر نگر کے گراؤنڈ میں’ایک شام قومی یکجہتی اور باہمی بھائی چارہ کے نام‘سے منعقد کی جا رہی ہے ۔ اس موقع کو یادگار بنانے کے لیے ’ عظیم الشان کُل ہندمشاعرہ اور اکھل بھارتیہ کوی سمیلن ‘ کا اہتمام کیا گیا ہے ۔آپ سبھی سے گنگا جمنی تہذیب سے سرشار اس بامقصد اور شاندار پروگرام میں شرکت کی درخواست ہے۔ شکریہ کنوینر:ایڈوکیٹ سید فیضان احمد ( چاند) منیجر، ایس بی نیشنل انٹر کالج ، بسکھاری ، امبیڈکر نگر ، یو پی #All_India_mushaira #Hindi_Adab_Urdu_Sahitya_2025 #Rashtriy_Ekta_Aapsi_Sadbhav #🚗🧗🏻भारत भ्रमण व सफर प्रेमी🚂⛰ #😍खूबसूरत पर्यटन स्थल🏝 #🚘नया दिन नया व्लॉग🧳
BP News Hanawar
607 ने देखा
2 महीने पहले
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज सिर्फ एक राजनीतिक बयान नही बल्कि एक चेतावनी है। अगर किसी विदेशी मॉडल की तस्वीर से मतदाता पहचान पत्र बनाकर उसी फर्जी पहचान से बार-बार वोट डाले जा रहे हैं, तो असली मतदाता की आवाज़ दबाना कोई तकनीकी चूक नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया घपला है। #📰 आपके निकट नौकरियाँ #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट
BP News Hanawar
601 ने देखा
2 महीने पहले
टाँडा ई-रिक्शा चालकों से एक विनम्र निवेदन 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 भाइयों, सड़क पर चलते वक़्त ज़रा सा ध्यान बहुत बड़ा नुक़सान टाल सकता है। आज सुबह की ही बात है — एक तरफ़ अमरूद का ठेला, दूसरी तरफ़ बैटरी रिक्शा… भीड़ और जल्दबाज़ी में दोनों की हल्की सी टक्कर हुई — नतीजा? करीब 6 किलो अमरूद सड़कों व नालियों में बिखर गए! 🍈 अब ज़रा सोचिए, ठेलेवाले की रफ़्तार 30–40 km/h तो होती नहीं, मतलब रिक्शा की स्पीड ही ज़्यादा थी। और अंत में भरपाई करनी पड़ी रिक्शा चालक को — पूरा दिन की कमाई एक मिनट में उड़ गई। 💸 इसलिए दोस्तों,भाईयों ⚠️ थोड़ा रुक जाइए, ⚠️ साइड देखकर चलिए, ⚠️ और जल्दबाज़ी से बचिए। पैसा कैसे-कैसे आता है वो आप लोगों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता! 10-10 रुपये की सवारी जब 10 सवारी मिलेगी तो १००/-₹ होगा!! गलती छोटी हो या बड़ी, नुकसान हमेशा बड़ा छोड़ जाती है। आप सबकी रोज़ी-रोटी इसी गाड़ी से चलती है, तो चलाइए सय्यम से, सुरक्षित ढंग से।🙏🏻 #Tanda_eRiqshaw #battery_riqshaw ⚖️ #thoughtoftheday #followerseveryone #explorepage #follower #followers #exploretheworld #explore #viralreels #📰 आपके निकट नौकरियाँ #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥
BP News Hanawar
561 ने देखा
2 महीने पहले
अजय यादव — मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला, पर आज पंजाब में मजदूरी करके परिवार चलाता है। रोज़ सुबह मेहनत करके लौटता, पैसे गिनकर घर पहुँचता, पर उसके दिल में जो वफ़ादारी थी वह किसी से कम नहीं — खासकर अपने नेता के प्रति। वह अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का कट्टर समर्थक था; प्यार इतना गहरा कि किसी तर्क से नहीं, भाव से जुड़ा हुआ था। मगर एक दिन ऐसा हुआ कि मजदूरी करके थका-हारा घर लौटकर पौवा लगाने के बाद उसके अंदर का वो जुनून—वो अंधा-सा लगने वाला जुनून—जाग उठा। नशे में या गुस्से में, उसने गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन के निजी सहायक को फ़ोन कर के जान से मारने की धमकी दे दी। इस एक पल की भूल ने उसकी पूरी ज़िंदगी पर भारी असर डाल दिया — और परिणाम भी आया: गो-रखपुर पुलिस ने तकनीकी निगरानी के ज़रिये उसे पंजाब से ट्रेस करवा कर उठा लिया और गोरखपुर भेज दिया गया।  यह पूरे परिवार के लिए एक आग की तरह है। सोचिए — एक क्षण का गुस्सा, एक लफ्ज़, एक गलती — और पूरी कमाई, सारे सपने, बच्चों की पढ़ाई, घर-बार का भविष्य सब बिखर सकता है। यूपी-पंजाब का यह मामूली-सा कथानक हमें एक कड़वी सीख देता है: 1. किसी नेता का समर्थक होना ठीक है — वोट देना, विचारों से जुड़ना लोकतंत्र का हक़ है। 2. लेकिन नेता के प्रति इमोशन जब अंधा हो जाए, जब तर्क और हदें ख़त्म हो जाएं, तो वही भाव ज़िंदगी बरबाद कर सकता है। 3. नशा, ग़ुस्सा, भड़काऊ बातें और उकसावे में किये गए काम का हिसाब अक्सर वही व्यक्ति और उसका परिवार चुकाता है — नेता नहीं, बहस नहीं—परिवार। जिम्मेदारी का यही अर्थ है — अपने नेता का समर्थन करो, पर अपनी अक्ल और अपनी ज़िम्मेदारी मत खोओ। अपने बच्चों का भविष्य, अपनी इज्ज़त और अपनी आज़ादी किसी भी राजनीतिक जुनून के नाम पर दांव पर मत लगा दीजिए। समाज-राजनीति में जोश जरूरी है, पर उससे भी ज़रूरी है संयम और क़ानून का सम्मान। अंत में एक सीधी-सी अपील: अगर आप किसी नेता के लिए खड़े हैं — गर्व से खड़े रहिये। पर इतना भी अंधा मत बन जाइए कि एक पल का जुनून आपकी और अपने परिवार की पूरी ज़िंदगी ख़तरे में डाल दे। लोकतंत्र में एक सूझ-बूझ, एक शांत मिज़ाज और सही फैसले ही सभी के भले की गारंटी #🇮🇳 स्वच्छ सुन्दर भारत 😇 #📰 आपके निकट नौकरियाँ #😇महात्मा गांधी की आध्यात्मिक यात्रा 🚶
BP News Hanawar
602 ने देखा
2 महीने पहले
बिहार में ‘बदलाव’ की बयार है ‘नौकरी’ की आनेवाली बहार है भाजपा अब जानेवाली बाहर है महागठबंधन जीतेगा इस बार है #😇महात्मा गांधी की आध्यात्मिक यात्रा 🚶 #🇮🇳 स्वच्छ सुन्दर भारत 😇
BP News Hanawar
606 ने देखा
2 महीने पहले
बस्ती से बड़ी खबर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धा की बयार… कलवारी-टांडा पुल के पास हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी। प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम — घाटों पर पुलिस और गोताखोरों की तैनाती। गंगा स्नान के साथ गूंजे जयकारे, माहौल हुआ भक्तिमय 🙏 #🙏गांधीगिरी 🤘 #😇महात्मा गांधी की आध्यात्मिक यात्रा 🚶 #🇮🇳 स्वच्छ सुन्दर भारत 😇 #😊गांधी जी के आर्ट्स 🎨 #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥
See other profiles for amazing content