#views #moj_content #🙏गुरु महिमा😇 गला भी कटाया, मोक्ष नहीं पाया।
कबीर, तिलभर मछली खायके, कोटि गऊ दै दान।
काशी करौत ले मरै, तौ भी नरक निदान।।
जो व्यक्ति गाय दान करते हैं यानि धर्म करते हैं। वे यदि तिलभर माँस मछली या अन्य किसी जीव का खाएगा तो उसका वह गऊ दान का धर्म समाप्त हो जाएगा। चाहे वह काशी में करौंत से गला भी कटा ले तो भी वह नरक में गिरेगा।